अकेली आवारा आज़ाद चलने की गाइड I
सुनो एक्शन शेरोज़ ! एक्शन हीरोज़ ! एक्शन देरोज़ !
आओ इन पंखतियों भरी नियमों को अपना बनाओ
अपने ही आसमान तले , आज़ादी और बेबाकी पाओ
तू धीरे धीरे चल
अपना फ़ोन भुलाये चल
झुकी नज़रों को उठाये चल
तू बीच सड़क चल
अपनी ठोड़ी उठाये चल
भारी बैग भुलाये चल
काला चश्मा इंकारे चल
कन्धा फैलाये, सीना तान के चल
अनजानो से नज़रें मिलाये चल
अकेली चल , तू सिर्फ अकेली चल
सुबह ५ बजे , २ बजे , ३ बजे , दोपहर,
रात के १२ बजे ,८ बजे या ३ बजे
तू गुन गुनाती चल
मस्त सीटी बजाती चल
आवारा सपने बुनाती चल
चल, मुस्कराती चल
अपनी बाहों को लहराती चल
तू झूमती कूदती चल
तू बिलकुल - अकेली चल
अपने फेवरिट कपड़ों को पहने चल
उन तानो और नज़रों को ना मानकर चल
सज धज कर चल
तू मस्त चल
दुपट्टे से आज़ाद चल
हिजाब अपनाये या इन्कारे चल
जुड़ी बाहों को लेहेरायें चल
इस बंध मुट्ठी , खोले चल
मुस्कराती हस्ती मटकती चल
अकेली आवारा और आज़ाद चल
Translated to Hindi (2022)