अपनापन
Read moreस्टेप बाई स्टेप गाइड टू आनपोलोगेटिक वाकिंग
अकेली आवारा आज़ाद चलने की गाइड I
सुनो एक्शन शेरोज़ ! एक्शन हीरोज़ ! एक्शन देरोज़ !
आओ इन पंखतियों भरी नियमों को अपना बनाओ
अपने ही आसमान तले , आज़ादी और बेबाकी पाओ
तू धीरे धीरे चल
अपना फ़ोन भुलाये चल
झुकी नज़रों को उठाये चल
तू बीच सड़क चल
अपनी ठोड़ी उठाये चल
भारी बैग भुलाये चल
काला चश्मा इंकारे चल
कन्धा फैलाये, सीना तान के चल
अनजानो से नज़रें मिलाये चल
अकेली चल , तू सिर्फ अकेली चल
सुबह ५ बजे , २ बजे , ३ बजे , दोपहर,
रात के १२ बजे ,८ बजे या ३ बजे
तू गुन गुनाती चल
मस्त सीटी बजाती चल
आवारा सपने बुनाती चल
चल, मुस्कराती चल
अपनी बाहों को लहराती चल
तू झूमती कूदती चल
तू बिलकुल - अकेली चल
अपने फेवरिट कपड़ों को पहने चल
उन तानो और नज़रों को ना मानकर चल
सज धज कर चल
तू मस्त चल
दुपट्टे से आज़ाद चल
हिजाब अपनाये या इन्कारे चल
जुड़ी बाहों को लेहेरायें चल
इस बंध मुट्ठी , खोले चल
मुस्कराती हस्ती मटकती चल
अकेली आवारा और आज़ाद चल
Translated to Hindi (2022)
Akeli Awaara Azaad
डर से आज़ाद जीना, हमारा अधिकार है.
आप अनजान तो क्या, आप पर भी विश्वास करने का भी अधिकार है.
जैसा आपको , मुझपर I
रात को सितारों की चमक में घूमने का अधिकार है. I
राह चलती रात की रानी को सूंघने का अधिकार है I
म्यूजियम ऑफ़ स्ट्रीट वेपन्स ऑफ़ डिफेन्स को दफना देना का अधिकार है I
अकेली आवारा आज़ाद जीने का अधिकार है I
खुद को इजाज़त देने का अधिकार हैI
हाँ ओर ना , दोनों का अधिकार है
शरीर में गर्व लिए, डर छोड़ने का अधिकार है I
मैं खुद अपने शरीर की हक़दार हूँ,
यह मानकर जीने का अधिकार है.
एक्शन शीरो निडरता से स्वप्न देखकर , एक नयी हकीकत बनाते हैं I
इसमें आप भी शामिल हों. आपका इंतज़ार है
The poem was written for a TED talk (2017) #TEDTalksIndiaNayiSoch , in association with TED, Star Plus and Shahrukh Khan. View talk here
Language : hindustani
Step By Step Guide To Unapologetic Walking
The Step By Step Guide To Unapologetic Walking is an invitation to become an Action Shero.
Step Guide To Unapologetic Walking (2008) was inspired by the shifts and changes experienced by Action Sheroes, after participating in Blank Noise street interventions. Street interventions such as ‘Being Idle’, invited members of the community to set new rules for street behaviour by standing idle against city railings, walking slowly, making eye contact. Action Sheroes stepped in to unlearn taught fear.
Indri in costume: How my grandmother taught me to dress up and dream – and helped me become the woman I am today →
My grandmother’s name is Inderjit Kaur. She took on the name Indri when she chose to become an actor. This is Indri as Indri.
Kolkata summer afternoons are for slumber: sweltering, sticky, dense. In the 1980s, when I was a child, I began to notice women on the street in starched crisp saris, carrying umbrellas, handkerchiefs and iced water bottles, walking with sweaty armpits, backs dabbed with talcum powder. Vegetable, fruit and flower sellers hoisted sheets of jute, marking them closed for the afternoon. We lived on Theatre Road, facing the planetarium, cathedral, three bus stops, the Victoria Memorial and the big Maidan (open field), where I witnessed thousands marching to the chant of “Inqalab, Zindabad!” — “Long live the revolution!”
Read more